कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 1.61 फीसदी, केरल ने फिर जोड़ी 12 मौतें

in #wortheumnews2 years ago

देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 4,45,53,042 हो गया है। सक्रिय केस की कुल केस से तुलना करें तो ये 0.10 फीसदी हैं। कोरोना रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है। सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 126 देश में बीते 24 घंटे में 5442 नए कोरोना केस मिले हैं। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.61 फीसदी पर आ गई है। देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 46,342 रह गए हैं। बीते 24 घंटे में 5,291 लोग महामारी से उबर गए। कोरोना से मौतों के आंकड़े में 26 का इजाफा हुआ है। इनमें केरल द्वारा जोड़ी गई 12 पुरानी मौतें शामिल हैं। इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है।
Screenshot_2022_0922_110801.jpgकी बढ़ोतरी हुई है