दुकानदारों को कचरा फैलाने पर सख्त चेतावनी

कलेक्टर ने शहर का किया निरीक्षण

FB_IMG_1653999568306.jpg
कलेक्टर ने की कचरे को दस्तबिन और कचरा गाड़ी में डालने की अपील

छत्रसाल चौराहे एवं अदालत रोड की नालियों की सफाई के निर्देश

सड़क की सीमा के बाहर रखी दुकानें, ठेले, पान डिब्बे व टीन सेट हटाने के निर्देश

सड़क पर कचरा फैलने से नालियां होती है जाम

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने मंगलवार की प्रातः शहर किया भ्रमण। कलेक्टर ने अदालत रोड की सड़क की सीमा से बाहर निकले डिब्बे, दुकानें, पान के डिब्बे, ठेले एवं टीन सेट हटाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने छत्रसाल चौराहे पर दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दुकानदारों सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर कचरा नही फैलाएं। कचरे को डस्टबिन एवं कचरा गाड़ी में डाले। कचरा फैलने से नालियां जाम होती है। उन्होंने सभी से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने एवं कचरा नही फैलाने की अपील की। उन्होंने नगर पालिका के पार्क का भ्रमण करते हुए पार्क का सौंदर्यकरण करने एवं परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के निर्देश दिए। ततपश्चात उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण की एवं मरीजों को आवागमन में दिक्कत न हो जिसके लिए वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाने के निर्देश दिए एवं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान में भाग दिया।
Jansampark Madhya Pradesh
#CleanChhatarpur