कलेक्टर ने 7 ट्रांसजेंडर्स के बनाए पहचान प्रमाण पत्र

मिलेगा शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ

कलेक्टर की पहल अभियान चलाकर बनाएं जाएंगे पहचान प्रमाण पत्र

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर द्वारा पहल करते हुये सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग म.प्र. शासन के निर्देश एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अधिसूचना के क्रम में ट्रांसजेंडर व्यक्ति (उभयलिंगी) के अधिकारों का संरक्षण 2019 एवं 2020 नियम का अवलोकन करते हुये अधिनियम 2019 अध्याय तीन की धारा 4, 5, 6 एवं 7 में पहचान प्रमाण पत्र जारी किये गये है।
कलेक्टर द्वारा नगरपालिका छतरपुर, नौगांव एवं नगरपरिषद् लवकुशनगर, बिजावर एवं हरपालपुर में निवासरत् उभयलिंग व्यक्ति 1-1 तथा नगरपरिषद् राजनगर में 02 सहित कुल 07 के ट्रांसजेंडर पहचान पत्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि जिले में सघन अभियान चलाकर उभयलिंगी व्यक्तियों के प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे तथा पात्रतानुसार शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से जोड़ा जायेगा। पहचान पत्र बन जाने से एनएफएसए अंतर्गत प्राथमिक परिवार श्रेणी में लाभ पाने के लिये पात्र होंगे। ऐसे सभी व्यक्तियों के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत होने पर ग्राम रोजगार सहायक के जरिए पंजीयन कराते हुये आयुष्मान कार्ड बनाया जाकर इन्हें रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया की पहचान प्रमाण पत्र बनवाने के लिये भारत सरकार के नेशनल पोर्टल https://transgender.dosje.gov.in/ पर उभयलिंगी व्यक्ति द्वारा सीधे आवेदन किया जा सकता है।
Jansampark Madhya Pradesh
Social Justice and Disabled Welfare Department ,Madhya PradeshFB_IMG_1653446603502.jpg