//रेत से भरे दो ट्रैक्टर और एक डंफर जप्त, माफियाओं को मिली चेतावनी//*

IMG-20220524-WA0029.jpg
//अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने सक्रिय हुआ खनिज विभाग//

छतरपुर। सोमवार को खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर की गई कार्यवाही के बाद पूरे जिले के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्यवाही के दौरान दो ट्रैक्टरों और एक डंफर को जप्त किया गया है। साथ ही शहर की रेत मंडी में भी विभागीय टीम ने दबिश दी।
//पकड़े गए वाहनों को पुलिस के हवाले कर खनिज विभाग ने माफियाओं को चेतावनी दी है//
कि यदि जिले के किसी भी हिस्से में अवैध उत्खनन या परिवहन करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगवाहा के समीप फोरलेन पर रेत से भरे दो ट्रैक्टर जा रहे थे जिसके संबंध में खनिज विभाग को सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद खनि अधिकारी अमित मिश्रा के निर्देशन में सहायक मानचित्रकार रविकान्त साहू ने दोनों ट्रैक्टर पकड़ लिए। पकड़े गए ट्रैक्टरों के मालिकों के नाम सोनू यादव और रानु यादव बताए गए हैं। इसके अलावा अवैध परिवहन कर रहे एक डम्फर को भी किशनगढ़ पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया है। सभी वाहनों को संबंधित थानों के हवाले किया गया है। खनिज विभाग द्वारा अचानक की गई गई कार्यवाही के बाद पूरे जिले के रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। एक अन्य जानकारी के मुताबिक खनिज विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह शहर के गायत्री मंदिर के पास लगने वाली रेत मंडी में भी दबिश दी। हालांकि टीम को आता देख अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर यहां से भाग निकले थे। सहायक मानचित्रकार रविकान्त साहू ने माफियाओं को चेतावनी दी है कि यदि जिले के किसी भी हिस्से में अवैध उत्खनन अथवा परिवहन के संबंध में सूचना मिलती है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी।