वर्दी के प्रति सम्मान हमें अनुशासन सिखाता है: कलेक्टर

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर ने की फलदार पौधे लगाने की अपील

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के मुख्यातिथ्य एवं कैम्प कमांडेन्ट कर्नल श्री वी.के.एस. चौहान एवं श्री आर.के. गोयत की उपस्थिति में गुरूवार को 25 म.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा 10 जून तक जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में संचालित होने वाले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-1 का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में सागर संभाग के लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे है। शिविर के दौरान एनसीसी कैडेटों को योगा, पीटी, ड्रिल, फायरिंग, आप्सिटीकल्स, सैन्य प्रशिक्षण एवं खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर कैडेट कविता अनुरागी एवं उनके साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जी आर ने विभिन्न भाषाओं एवं सांस्कृतिक रीति रिवाजों के बारे में अपने अनुभव सांझा करते हुए कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कैडेटो को वर्दी में देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्दी के प्रति सम्मान हमें अनुशासन में रहना सिखाती है। उन्होंने सभी से फलदार पौधे लगाने की अपील की एवं रेस्क्यू गतिविधियों की प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात् सिमुलेटर फायरिंग का भी निरीक्षण के दौरान कहा कि एनसीसी कैडेट्स का समाज में साकारात्मक योग होना चाहिए। जिसे और अधिक प्रबल करने की आवश्यकता है।
इस दौरान जवाहर नवोहर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. शेजवार द्वारा नवोदय विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया एवं कैम्प के दौरान होने वाले शूटिंग कम्पटीशन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह, कैम्प एडजूटेन्ट कै. डी. आर. अहिरवार, ले. निधि सेंगर व शीतल सुरोठिया, एसओ श्री कमला कारपेन्टर, डॉ. रवि किशोर शर्मा, श्री अरविन्द सिंह दांगी एवं 25 म.प्र. बटालियन छतरपुर का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ले. राजकुमार आर्य के द्वारा प्रदान किया गया।
FB_IMG_1654181980533.jpg