वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी एक पिक अध बना फर्नीचर किया जप्त ।*

*IMG_20220529_131444.jpg

बड़ामलहरा - डीएफओ अनुराग कुमार के निर्देशन में एसडीओ ए के दीक्षित के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह बघेल की टीम ने एक पिकअप अर्ध निर्मित फर्नीचर जप्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रेंजर नवीन सिंह बघेल ने सर्च वारंट लेकर मुंगवारी गांव में सर्चिंग अभियान चलाया जिसमें गांव के रामाधार उर्फ हल्के विश्वकर्मा के घर से सोफा का अर्ध निर्मित फर्नीचर और चिरान की गई लकडी जब्ती की है फर्नीचर को जप्त कर बड़ामलहरा रेंज लाया गया जहां पर आरोपी बनाए गए रामाधार उर्फ हल्के विश्वकर्मा के परिजन फर्नीचर मार्ट होने का दावा करते हुए फर्नीचर मार्ट संबंधित लाइसेंस लेकर पहुंचे और जप्त किये गये फर्नीचर को छोडने बात करने लगे जिस पर रेंजर के द्वारा अभी जांच की जा रही है वन विभाग की टीम ने कुल 0.3 घनमीटर लकड़ी से बना अर्ध निर्मित फर्नीचर जप्त किया है। इस पूरी कार्रवाई में रंजन नवीन सिंह बघेल वनपाल छविलाल अहिरवार छोटेलाल पटेरिया ,रास बिहारी पाठक, हफीज बेग, आलोक पचौरी, ऋषि दुबे, राजाराम अहिरवार, राजेश माली, रघुवीर सिंह के अलावा पूरा वन अमला मौजूद रहा