भाजपा हार्स ट्रेडिंग करना चाहती है लेकिन कोई विधायक बिकने वाला नहीं : मुख्यमंत्री गहलोत

in #political2 years ago

जोधपुर। मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव में प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना चाहती है लेकिन यहां कोई बिकने वाले एमएलए नहीं है। इनकी पूरी पोल खुल जाएगी। सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले भड़काने का काम करेंगे, ऑफर करेंगे, लोभ-लालच देंगे, जब सरकार बचाने में भी इनके चक्करों में नहीं आए हों, उनसे ये क्या उम्मीद कर सकते हैं कि वो इनको साथ देंगे हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा लेकर ? कैसे उम्मीद कर सकते हैं? वो गेम उस वक्त ऐसा था, जब ये होटल के अंदर हमारे साथ कोई आदमी बैठा हुआ है, एक नया पैसा नहीं मिल रहा है. होटल के बाहर जाओ हमें छोड़कर, 10 करोड़ रुपए की प्रथम कि उनके लिए 10 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त थी, तब भी कोई आदमी नहीं गया, एमएलए नहीं गया हो, जिनके मैंने नाम लिए, अब ये क्या उनसे उम्मीद करते हैं वो क्या इनको ऑफर करेंगे वो लोग ? कोई बिकने वाले नहीं हैं। बीजेपी प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है ।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तीनों सीटें जीतेंगे । गहलोत ने इसी बहाने पायलट गुट की बगावत को याद करते हुए कहा कि हमारे 19 साथी गुमराह होकर चले गए थे। हमारे विधायक 34 दिन होटल में रहे ।उनकी 10 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त कि आफर थी । तब भी कोई आदमी नहीं गया, एमएलए नहीं गया हो, जिनके मैंने नाम लिए, अब ये क्या उनसे उम्मीद करते हैं वो क्या इनको ऑफर करेंगे वो लोग? कोई बिकने वाले नहीं हैं? इनकी पूरी पोल खुल जाएगी। गहलोत ने कहा कि जब इनको पता है कि हम नहीं जीत सकते, तो फिर हॉर्स त ट्रेडिंग का सपना देखकर, योजना बनाकर उम्मीदवार का खड़ा कर रहे है ? ये परंपरा राजस्थान में क्यों डाल रहे है ? मैं पूछना पूछना ब‍ चाहता हूं बीजेपी के नेताओं से ? ये माहौल खराब करना क्यों चाहते हैं । गहलोत ने कहा कि बीजेपी की बहुत स्थिति खराब, आने वाले वक्त के अंदर होने वाली है। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। हमारा कोई विधायक बिकने वाला नहीं है । गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के विधायक चाहते हैं कि सब एक जगह एकत्रित हो जाए । बीजेपी वाले फोन करके परेशान करते हैं। उससे अच्छा है विधायकों Screenshot_20220601-174020_Samsung Notes.jpgकी बाड़ेबंदी |