जनतादल (यू०) का कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

IMG-20240710-WA0172.jpg

आगरा जनतादल (यू०) का कार्यकर्ता सम्मेलन होटल सॉलीटीयर, हरीपर्वत पर बोलते हुए जनता दल (यू०) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप सिह पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश में जनता दल द्वारा ही जनगणना की मांग सर्वप्रथम उठायी गयी जनगणना से ही पार्टी की नीति से देश का विकास होगा।

श्री पटेल ने कहा कि आगरा का कार्यकर्ता हमेशा पीड़ितों की समस्या को प्रशासन एवं शासन स्तर पर उठाता रहा पूरे प्रदेश में जनता दल का कुनया बढ़ रहा है। मैं पूरे प्रदेश में जगह-जगह हर जनपद में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिये जा रहा हूं, और जनपदों में संगठन महबूत हो रहा है।

श्री पटेल ने कहा कि माननीय नितीश कुमार मुख्यमंत्री विहार सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम जनतादल की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में जनता दल (यू०) उ०प्र० में काम कर रहा है।

श्री पटेल ने हाथरस के दोषी बाबा भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के खिलाफ मुख्यमंत्री प्रभावी कार्यवाही करके उसकी अवैध सम्पत्ति को जमीदोज करें और पीड़ित मृत परिवारों को 25-25 लाख तया घायल परिवारों को 5-5 लाख की सहायता प्रदान करने का आदेश जारी करें।

पटेल का होटल सॉनीटियर में भव्य स्वागत किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव देवकुमार साकेत प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायन दिनकर, युवा जनता दल के प्रदेश महासचिव हरीओम सत्यपक्षी, जिला अध्यक्ष श्री हरीपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल एवं जिला महामंत्री विजयवीर सिंह निमेष, विधान सभा अध्यक्ष अनेक सिंह, हरीसिह कर्दम, कपिल मोहन पटेल प्रवक्ता जनता दल (यू०) विनोद कुमार वर्मा प्रवक्ता अल्पसंख्यक, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद समीउद्दीन कुरैशी, अशोक कुमार कटेरिया एडवोकेट, आजाद पटेल सहित सैकड़ों लोगों ने श्री पटेल का स्वागत किया।