झोलाछाप के यहां उपचार के दौरान महिला की मौत

in #dausa2 years ago

झोलाछाप के यहां उपचार के दौरान महिला की मौतScreenshot_20220726_113549.jpg
56 वर्षीय कमली देवी को लेकर पहुचे थे परिजन
महिला के हाथ पैरों में थी दर्द की शिकायत
परिजनों का झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप
कहा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई महिला की मौत
कोलवा पुलिस भी पहुची मौके पर
महिला के शव को पहुचाया बांदीकुई सीएचसी
गुडलिया गांव का है प्रकरण

दौसा जिले के ग्रामीण अंचल में झोलाछाप डॉक्टर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन दौसा जिला स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं जिले में गांव गांव में झोलाछाप चिकित्सकों ने अपनी दुकानें जमा रखी है और एक और जहां लोगों के उपचार के नाम पर मोटी रकम वसूल कर अपनी जेब भर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उपचार के दौरान गलत दवा या इंजेक्शन से भोले-भाले ग्रामीण मौत का शिकार भी हो रहे हैं ।

ताजा मामला दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के गुडलिया गांव का है जहां एक 56 वर्षीय महिला के हाथ पैरों में दर्द होने पर परिजन झोलाछाप चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे थे जहां चिकित्सक द्वारा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई मृतक महिला के परिजनों का आरोप है झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से यह मौत हुई है झोलाछाप ने महिला के गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई महिला की मौत के बाद एक और जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं दूसरी ओर परिजनों ने और ग्रामीणों ने हंगामा किया ।

सूचना पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली साथ ही मृतक महिला कमली देवी के शव को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया वही मौका पाकर मौके से झोलाछाप डॉक्टर भी फरार हो गया । पुलिस ने झोलाछाप के क्लिनिक को सील कर दिया ।

सूबे के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा दौसा जिले से ही हैं और लालसोट से विधायक हैं पूर्व में दौसा जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे जिले में एक भी झोलाछाप नहीं होना चाहिए अगर कहीं झोलाछाप मिला या झोलाछाप के उपचार के दौरान किसी की मौत होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा उसके बावजूद भी जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के जू तक नहीं रेंगी । ऐसे में सवाल यह है कि जब खुद चिकित्सा मंत्री चाहते हैं किस जिले में एक भी झोलाछाप डॉक्टर कार्य नहीं होना चाहिए फिर स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारी क्यों लापरवाह बने हुए हैं कहीं कहीं ऐसा तो नहीं जिम्मेदार भी झोलाछापो से मिले हुए अब यह जांच का विषय है ।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#

Please follow me and like my post.👆🏻👆🏻