लंपी बिमारी से हो रही गायों की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश।

in #churu2 years ago

Sujangarh: सुजानगढ़ क्षेत्र में आये दिन लंपी बिमारी से हो रही गायों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के मुख्य बस स्टैंड पर सड़क मार्ग जाम कर दिया. बजरंगी गोसेवा समिति के बैनर तले बबलू बजरंगी के नेतृत्व में मृत गाय को सड़क पर रखकर सड़क मार्ग जाम करते हुए युवाओं ने प्रदर्शन किया। 1306756-churu.jpgनगरपरिषद, पशु पालन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. बबलू बजरंगी ने बताया कि उनकी टीम गोवंश का उपचार कर रही है. नगरपरिषद ने क्वारनटाइन सेंटर बनाया जिससे भी गायों को बाहर निकाल दिया गया. भाजपा नेता विजय चौहान ने आरोप लगाया कि नगरपरिषद के कमिश्नर गायों के उपचार के लिए कहते हैं की उनकी सिर्फ मृत गोवंश को उठाने की जिम्मेदारी है. साथ ही कहा कि क्षेत्रीय विधायक व पशुपालन विभाग भी गोवंश के उपचार के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

बजरंगी ने आरोप लगाया की प्रशासन का उन्हें बिल्कुल भी गायों के उपचार के लिए सहयोग नहीं मिल रहा है. इससे पूर्व घंटाघर पर भी गोभक्तों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. प्रदर्शन में बबलू बजरंगी, मनीष दाधीच, श्याम क्याल, सुनील प्रजापत, हेमंत शर्मा, विक्की परावा, करण सांखला, महेंद्र प्रजापत सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे. प्रदर्शन की सूचना पर सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. सड़क मार्ग जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।