50 दिन बाद चर्म रोग विशेषज्ञ ने शुरू की ओपीडी

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220823-WA0011.jpg- पांच जुलाई से बिना सूचना चल रहे थे विशेषज्ञ अवकाश पर

  • जिला अस्पताल में चर्म रोग की ओपीडी शुरू होने पर मरीजों को मिली राहत

बुलंदशहर। जिला अस्पताल में पिछले 50 दिनों से बंद चल रही चर्म रोग विशेषज्ञ की ओपीडी सोमवार से बहाल हो गई। हालांकि सोमवार को चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा इमरजेंसी मेडिकल अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई। मंगलवार से वह ओपीडी के पूर्व में निर्धारित कक्ष में बैठकर मरीजों का प्राथमिक उपचार करेंगे। चर्म रोग विशेषज्ञ पिछले 50 दिन से बिना सूचना अवकाश पर चल रहे थे। चर्म रोग विशेषज्ञ के न होने से जिला अस्पताल से मरीज बिना इलाज कराए बैरंग लौट जाते थे।
जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. प्रदीप राणा तैनात है। जो पांच जुलाई से बिना सूचना अवकाश पर चले गए थे। चर्म रोग विशेषज्ञ के न होने से मरीजों को जहां बैरंग लौटना पड़ रहा था तो वहीं, अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा। दो दिन पूर्व चर्म रोग विशेषज्ञ ने सीएमएस के समक्ष पेश होकर पुन सेवाएं देने की बात कही और अवकाश के दौरान स्वास्थ्य खराब होना बताया। सोमवार से चर्म रोग विशेषज्ञ के लौटकर आने पर शुरूआत में पहले दिन इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की जिम्मेदारी निभाई। ओपीडी के समय ड्यूटी दिए जाने पर कई मरीजों ने इमरजेंसी में आकर अपना प्राथमिक उपचार कराया। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि अब स्वस्थ हूं और सेवाएं देनी शुरू कर दी है।