छुट्टा सांड ने ग्रामीण को किया घायल, छुट्टा गौवंश से किसान परेशान

in #bulandshahr2 years ago

छुट्टा सांड ने ग्रामीण को किया घायल, छुट्टा गौवंश से किसान परेशान
bulandshahr.jpg
बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचौला में आज सुबह खेत पर काम कर रहे ग्रामीण रामपाल सिंह पर सांड ने हमला बोल दिया। जिससे ग्रामीण रामपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।शोर सुनकर मौके पर पहुँचे अन्य किसानों ने किसी तरह सांड को वहाँ से भगाया ओर घायलको उपचार हेतु अनूपशहर सीएचसी लाकर उपचार कराया है। आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के गांवों में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।सैकड़ो की संख्या में आवारा पशु खेतों में खड़ी किसानो की फसलों को उजाड़ने में लगे हुए है।किसानों को दिन रात खेतों में रहकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।फसलों में नुकसान के साथ साथ हिंसक हो रहे ये पशु आये दिन किसी न किसी पर हमला बोल देते है। बृहस्तपतिवार की सुबह गांव बिचौला निवासी रामपाल सिंह अपने खेत में पानी लगाने का काम कर रहे थे।उसी दौरान छुट्टा सांड वहाँ आ गया और उन पर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने सांड को वहाँ से भगा कर रामपाल को बचाया और उन्हें उपचार हेतु अनूपशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।