अवैध चुलाई शराब और कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई

in #crime2 years ago

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में लगातार अवैध चुलाई शराब और कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रहा है।इसी क्रम में सारण जिला उत्पाद विभाग टीम ने सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के दियारे में पटना उत्पाद विभाग की मोटरबोट टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया।इस अभियान में 2-2 ड्रोन कैमरों का उपयोग किया गया। इस अभियान के दौरान दर्जनों अवैध चुलाई शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया।मौके पर भट्टी में काम आने वाली ड्रमो को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर नष्ट कर दिया गया।
इस दौरान भट्टियों के पास दो घोड़े भी नजर आए,जिनकी पीठ पर ट्रकों के ट्यूब में चुलाई की शराब भर कर रखी हुई उत्पादकर्मियो ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया।

सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।इस कार्रवाई को दिघवारा थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और मोटरबोट के द्वारा अंजाम दिया गया है।किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,कारोबारियों का पता लगाकर मामला दर्ज किया जाएगा।

IMG-20220924-WA0009.jpg