पोकरण केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का पोकरण दौरा, घर घर जल योजना को लेकर राज्य सरकार को घेरा

in #pokaran2 years ago

पोकरण
IMG-20220622-WA0050.jpgभारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता में राज्य की कांग्रेस नीत सरकार को घर घर जल पहुचाने की योजना को लेकर जमकर घेरा । उंन्होने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के चलते यह योजना कारगर साबित नही हो रही है।तीन वर्षों में इस योजना को लेकर 27 हजार करोड़ का बजट राज्य सरकार को आवंटित कर चुके है । वही राज्य सरकार ने मंत्रालय को जितनी भी स्किम बनाकर दी थी। उतनी सभी योजनाओं को सेक्शन कर दी गई है । लेकिन देश के सभी राज्यो की प्रगति की तुलना करें तो राजस्थान सबसे पिछले पायदान पर है । वही नहर बंदी को देखते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के किसी की मंत्री व किसी भी पार्टी के नेता की डिमांड नही करने के बावजूद भी उंन्होने मंत्रालय से 1400 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है । इस योजना से नहर बंदी से छुटकारा पाने के लिए जैसलमेर,जोधपुर व बीकानेर में सर प्लस पानी रिजर्व करने के लिए रिजर्व सेंटर बनाये जाएंगे।राज्य सरकार को इस उदासीनता के मामले को लेकर आने वाले समय मे जनता को जबाब देना पड़ेगा।