चरक जंयती के अवसर पर मेडिकल काॅलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित।

in #aklera2 years ago

Screenshot_2022_0802_181820.pngअकलेरा।आचार्य चरक जयंती के अवसर पर अकलेरा नगर के केशव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके तहत पहले दिन महाविधालय के प्राचार्य अनुपम पाठक ने द्वीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उसके पश्चात चरक संहिता व भारतीय चिकित्सा के जनक आचार्य चरक से संबंधित क्विज़, वाद-विवाद व अन्य प्रतियोगिताएं हुई।वहीं दूसरे दिन यज्ञ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जिसमें सभी फेकल्टीज और छात्र-छात्राओं ने आहुति दी।उसके पश्चात बीए.एमएस.प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र-छात्रओं का स्वागत कर प्रोफ़ेसर अनुपम पाठक ने छात्र-छात्राओं को निस्वार्थ भाव से चिकित्सक के रूप में जीवनभर जनसेवा करने का महत्व समझाते हुवे उन्हें आचार्य चरक शपथ दिलायी।इस दौरान यज्ञ सम्पादन हरिओम् शास्त्री द्वारा किया गया।कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.दीपक रहे।इस अवसर पर डॉ.राजेश धाकड़, डॉ.विरेंद्र सिंह, डॉ.प्रवीण प्रजापत, डॉ.स्नेहदीप,डॉ.शंकर लाल जाट, डॉ.सविता सूरा,डॉ.अमोल,डॉ.मंगेश,डॉ.नथमल व अन्य फेकल्टी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुवे उनका उत्साहवर्धन किया ।

Sort:  

Please like my post🙏🙏🙏🙏