बरसाती नाले में उफान से ग्रामीणों को करना पड़ता है समस्या का सामना।

in #aklera2 years ago

Screenshot_2022_0803_181348.pngअकलेरा क्षेत्र के नेशनल हाइवे 52 के बोरखेड़ी से ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी को जोड़ने वाले रास्ते के बीच स्थित नाले में बारिश के समय नाले के पानी उफान पर आ जाने से गेहूंखेड़ी,बैरागढ़,देवली पंचायतों का रास्ता इस नाले की वजह से अवरुद्ध हो जाता है।जिसके चलते बारिश के समय ग्रामीणों को कई बार बीमार व्यक्ति को जान जोखिम में डालकर अस्पताल ले जाना पड़ता है।वहीं इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी सरपंच रामसिंह चौहान का कहना है कि ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत चुका हूं।फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।जिसको लेकर ग्राम पंचायत के लोगों में रोष व्याप्त है।