भारतीय किसान संघ की वन विहार के तहत बैठक संपन्न।

in #aklera2 years ago

अकलेरा।भारतीय किसान संघ अकलेरा तहसील की वन विहार के तहत केलखोयरा मंदिर प्रांगण में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री जगदीश कलमंडा ने किसानों को लाभकारी मूल्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब तक किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिलता तब तक किसान इसी तरह से पिछड़ता रहेगा।विश्व हिंदू परिषद के सत्संग प्रमुख विष्णु सालवी ने किसानों को संगठित होने पर जोर दिया।भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष धनसिंग ने ग्राम समिति के गठन,जिला उपाध्यक्ष केवलचंद ने संघठन की आवश्यकता,जिला विद्युत प्रमुख बालूसिंह चौहान ने ग्राम समिति आवश्यकता एवं शक्ति,जिला सह मंत्री महेश शर्मा ने समय की उपयोगिता, महिला प्रमुख शोभा पारेता ने नारी शक्ति को जागृत करने की आवश्यकता के बारे में बताया।वहीं तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा ने बैठक में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।मंच का संचालन बालू सिंह चौहान ने किया।इस दौरान उमरिया ग्राम समिति का भी गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष राजेंद्र दांगी और मंत्री अर्जुन सिंह कारपेंटर को बनाया गया।उसके पश्चात 11 सदस्य की ग्राम समिति ने भोजन का कार्य पूरा किया।वहीं मुख्य अतिथियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर प्रांगण में फुलवारी के पौधा लगाये।तहसील मंत्री हेमंत पारेता ने प्रत्येक ग्राम समिति में 11 पौधे लगाकर पौधों से पेड़ बनाने का संकल्प सभी कार्यकर्ताओं को दिलवाया।इस अवसर पर जिला राजस्व प्रमुख राजेंद्र वर्मा ने पौधों को लगाकर छोड़ना ही नहीं बल्कि पेड़ बनाने की अपील की।इस मौके पर विजय सिंह,संतराम,राधा किशन,हरिमोहन मीणा,सत्नारायण मीणा,द्वारकालालमीणा,राजूलालमीणा,पिंटू,कमलेश, Screenshot_2022_0807_201337.pngचरणसिंह,सीताराम मेघराज,श्याम बिहारी,कालूलाल सिंह,मानसिंह,जुगराज,भूरालाल,जगदीश मीणा,रामलाल मीणा,बनेसिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।