टूण्डला स्टेशन पर लगी वाटर एटीएम को ठीक कराने को बीजेपी नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

in #railwaylast year

टूण्डला।आज प्रयागराज में आयोजित होने वाली इक्कीस सांसदों और नौ राज्य सभा सांसदों की आवश्यक बैठक में शामिल होने जा रहे रेलवे परामर्श दात्री के सदस्य एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि,श्री कृष्ण गौतम क़ो टूंडला रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर ए टी एम के कई वर्षों से खराब होने एवं प्लेटफॉर्म पर नियमित साफ सफाई ना होने का लिखित शिकायती पत्र उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रयागराज के नाम से एक पत्र श्री कृष्ण गौतम को भाजपा नेताओं द्वारा सौपा।
IMG-20230629-WA0017.jpg

इस दौराम भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा ब्रजक्षेत्र कार्यसमिति सदस्य रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि कई महीनो से यात्रिओं द्वारा शिकायत किये जाने क़ो लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीओं ने टूंडला स्टेशन पर लगे वाटर ए टी एम क़ो देखा तो उक्त वाटर ए टी एम खराब दिखे दैनिक यात्रा करने वाले यात्रिओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त वाटर एटीएम कई महीनों से खराब है यात्रिओं क़ो शुद्ध पेयजल के लिए विकराल परेशानी का सामना करना पड़ता है.प्लेटफार्म पर वेंडरो द्वारा मनमानी क़ीमत पर पानी की बोतलों क़ो बेचा जाता है l कुछ लोगों ने बताया कि उक्त वेंडरो द्वारा रेल अधिकारिओं की मिली भगत से उक्त वाटर ए टी एम खराब कर दिए जाते हैं l भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने बताया कि स्टेशन पर दिव्यांग टायलेट में सफाई नहीं हैं स्वचलित सीढ़िओं एवं लिफ्ट में साफ सफाई नहीं होने के कारण दुर्गन्ध फ़ैल रही हैं यात्रियों में बंदरो का भय हर समय बना रहता है पूर्व में कई यात्रिओं क़ो उक्त बंदरों द्वारा काट कर गंभीर घायल कर दिया गया था परन्तु आज तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिला मंत्री संजय सिंह परमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के समीप खाली पड़े रेलवे क्वाट्ररों में शराबीओं एवं अपराधिओं का जमावड़ा रहता है उक्त क्वाटरों में अतः उक्त लोग अंधेरे का लाभ उठाकर यात्रिओं के साथ अनहोनी घटना क़ो अंजाम भी देते हैंl इस दौरान संध्या गौतम, सतीश शर्मा, सुदांशु पचौरी, आदित्य प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहेl
IMG-20230629-WA0015.jpg