केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना क्या है,गुमराह होने से बचें युवा

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-17-11-11-20-52_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpgकेंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को समझे।युवा गुमराह होने से बचें

अग्निपथ जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।

पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
____________________________
4 साल सैलरी = 11,72,160 रुपए
रिटायरमेंट पर = 11,71,000 रुपए
____________________________
Total = 23,43,160 रुपए

आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।

उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है।

सोचिए 24 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।

👉 आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए।

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

बहुत ही अच्छी खबर है जी

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

एक्सज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

पूर्णतः सहमत है हम कुछ लोग सौहार्द और माहौल को पूरी तरह विगढने की कोशिश कर रहे है, और युवाओं को उनके पथ से भटका रहे है।

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

कुछ सम्प्रदाय गुमराह करके प्रदर्शन, दंगे करवाना चाहते है इसकी आड़ में। जिन्होंने टेस्ट दे रखे है फिजिकल क्लियर कर रखे हैं उन्हें जरूर रेगुलर में पहले की तरह मौका देना चाहिए

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

बेहतरीन न्यूज़👍

Like kar diya sir🙏

gud