नौकरी की ख्वाहिश में सऊदी अरब गए युवक ने वापस बुलाने को भारत सरकार से लगाई गुहार,वीडियो वायरल

in #jaunpur2 years ago

कर्ज लेकर नौकरी की ख्वाहिश में सऊदी अरब गए जौनपुर के एक युवक को वहां प्रताड़ित किया जा रहा है। युवक ने वीडियो भेजकर अपनो को आप बीती बताई जिसके बाद बूढ़े माँ-बाप ने डीएम से बेटे को वापस स्वदेश लाने के लिए लगाई मदद की गुहार लगाई Screenshot_2022-07-04-20-42-49-81_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgजौनपुर-अपने परिवार को समस्याओं से उबारने का सपना लेकर सऊदी अरब नौकरी करने गया युवक खुद समस्याओं की मकड़ जाल में उलझ कर बुरी तरह फंस गया है। परिवार की माली हालत सुधारने और भूखे पेट को भरने का सपना सजोए नौकरी के लिए गया बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव का एक युवक सऊदी अरब में पिटाई के साथ ही प्रताड़ित हो रहा है। बेटे की मनहूस वीडियो वायरल होने से युवक की मुखबधिर माँ और बूढ़े बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत कर खाड़ी देश में फंसे युवक को स्वदेश लाने की गुहार लगायी है। चतुर्भुजपुर गांव निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह का इकलौता पुत्र 28 वर्षीय विपिन सिंह तीन माह पूर्व परिवार की गरीबी देख मुंबई से सऊदी अरब नौकरी के लिए गया था। लेकिन सऊदी अरब जाने के बाद विपिन वहां बुरी तरह फंस गया।
आलम यह है कि, परिवार के लोगो की बात भी कई महीनों से नही हो रही है। बूढ़े माँ-बाप अपने इकलौते बेटे से बात करने के लिए तरस रहे है। सोमवार को रोते-बिलखते परिजन किसी तरह डीएम मनीष कुमार वर्मा को लिखित सूचना देते हुए बेटे को जल्द वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है। पिता सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, वह तीन माह पूर्व गोरखपुर और महराजगंज के एजेंट के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर कर्ज लेकर सऊदी अरब गया। जाने के कुछ दिनों तक बात-चीत हुई। उसके बाद बात एकाएक बंद हो गई एक हफ्ते पूर्व अचानक विपिन सिंह ने अपने गांव के कुछ दोस्तों व रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर अपना खुद का वीडियो बनाकर वायरल करते हुए बताया कि मुझे मालिको द्वारा बहुत ही मारा-पीटा गया मैं सऊदी में आकर बुरी तरह फंस गया हूं। मैं जिला कासिम थाना एक्वा कोबा पुलिस थाने में किसी तरह जाकर शिकायत भी किया लेकिन मालिक को जब पता चला तो आरोप है कि, उसने चाकू से हाथ की नश काटकर घायल कर दिया और कही भागने पर गर्दन काटने की धमकी देने के साथ मुझे मारपीट कर मेरा खाना-पानी बंद कर दिया है। सोमवार को युवक के निर्धन माता-पिता ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बेटे को जिंदा स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है।