केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने बांटे पत्रक

in #politicallast year

फिरोजाबाद।आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारिओं द्वारा केन्द्र सरकार के सफलतम नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पत्रक नगर के प्रमुख चिकित्सकों एवं सीए और जनता क़ो वितरण किये गए l तथा केन्द्र सरकार क़ो समर्थन देने हेतु मिस्ड कॉल भी कराया।
इस दौरान भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप चौहान ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारिओं द्वारा केन्द्र सरकार की जानकल्याणकारी योजनाओं का लाभ किस तरीके से हो लोगों क़ो प्राप्त हो इसके लिए हम लोग पत्रक और किताबें लोगों बाँट रहे हैं.।
एससी मोर्चा ब्रजक्षेत्र कार्यसमिति सदस्य रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम जनसंपर्क से समर्थन के निमित्त आज हम सभी भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ देश की माताओ बहनों क़ो स्वच्छ भारत मिशन योजना से लगभग ग्यारह करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया। पीएम आवास योजनाओं से तीन करोड़ से अधिक लोगों रहने हेतु मकान प्राप्त हुए।पीएम जन धन योजना से देश की करोड़ो माताओं बहनों क़ो लाभ प्राप्त हुआ आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग चौबीस करोड़ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किये गए।
नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने बताया कि देश के गरीबों क़ो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से अस्सी करोड़ से अधिक लोगों क़ो मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं और किसान भाइयों के हितों क़ो ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ग्यारह करोड़ से अधिक किसानों के खातों में छः हजार रुपए वार्षिक देने कार्य मोदी सरकार ने किया।इस दौरान भाजपाईओ ने नगर के चिकित्सक ड़ॉ संजय वर्मा, डॉ अमित रजौरिया, डॉ योगेश अग्रवाल, डॉ विनीता अग्रवाल, डॉ रमेश सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह सीए मनोज बंसल एवं नगर के कई समाजसेवीओ क़ो सरकार के पत्रक व किताबें भेंट की और समर्थन हेतु उनके मोबाईल से मिस्ड कॉल कराये गए इस दौरान जिला मंत्री संजय परमार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री लोकेश जादौन, सुदीप शर्मा, शिवदृस्टि रावत, अजीत जुरेल, हेमन्त चक, आदित्य प्रताप,देवांशु प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
IMG-20230630-WA0011.jpg