गेहूं की कम खरीदारी पर डीएम हुए सख्त,3 केंद्र प्रभारियों को जेल भेजने के आदेश,12 का वेतन रोका

in #firozabad2 years ago (edited)

Screenshot_2022-05-09-17-57-13-91_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpgफ़िरोज़ाबाद-गेहूं क्रय केंद्रों पर कम खरीदारी पर जिलाधिकारी हुए सख्त,15 केंद्र प्रभारियों पर गिरी गाज,3 के खिलाफ एफआईआर के आदेश,गेहूं खरीदारी शून्य होने व बैठक में अनुपस्थित रहने पर तीन क्रय केंद्र प्रभारियों पर एफआईआर कर जेल भेजने के दिये निर्देश,लक्ष्य से कम खरीदारी करने वाले 12 प्रभारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया,मंगलवार को शाम तक जिस केंद्र की सूचना शून्य पाई गई उसको बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाएगी,जिलाधिकारी ने गेहूं खरीदारी कराने में लापरवाही बरतने वाले व अपने पद का ठीक से निर्वहन न करने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ए. आर. कॉपरेटिव के निलंबन की कार्यवाही के लिए शाशन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए,जिलाधिकारी स्वंम रोज शाम को 7 बजे करेंगे समीक्षा,दिए गए टारगेट से कम गेहूं खरीदारी करने वाले प्रभारियों को भी दी चेतावनी, पूरा न करने पर होगी एफआईआर।