कब है सावन का आखिरी प्रदोष व्रत? जानें महत्व और शुभ मुहूर्त

in #india2 years ago

सावन का महीना शिव जी का बेहद प्रिय महीना होता है। इसिलए जो भक्त सावन के महीने में प्रदोष का व्रत रखकर भगवान शिव का विधि विधान से पूजा करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है .
प्रदोष व्रत पवित्र हिंदू उपवासों में से एक है. यह दिन भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित होता है. सावन मास का दूसरा और अंतिम प्रदोष व्रत (Last Sawan Pradosh Vrat 2022) 09 अगस्त को पड़ रहा है. इसे भौम प्रदोश व्रत भी कहते हैं. मान्यता है कि भौम प्रदोष (Bhaum Pradosh Vrat 2022) के दौरान भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करने से सभी पापों का नाश होता है और सभी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. Screenshot_2022_0808_135336.jpg