यूपी: लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, एसटीएफ ने 21 लोगों को किया गिरफ्तार

in #lucknow2 years ago (edited)

लखनऊ। प्रदेश में रविवार को आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 व्यक्तियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

प्रदेश के जनपद अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झाँसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे शुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सभी टीमों/इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वाराIMG-20220731-WA0002.jpg इसमें शामिल मुन्ना भाईयों व गैंग लीडरों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी कर ली गयी
गिरफ्तार गैंग लीडर एवं सहयोगियों, अभ्यर्थियों एवं साल्वरों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में सूचना एकत्र की जा रही है।IMG_20220731_193000.jpg