एक साथ बुझ गया दो घरों का चिराग

in #dhanghata2 years ago

IMG-20220629-WA0054.jpgगर्मी की छुट्टी मनाने कौड़ीराम से मामा के घर सांखी आए हुए थे युवक
-अपने घर का इकलौता था, आकाश राय,साथ में डूब गए मामा के भी दोनों चिराग

IMG-20220629-WA0040.jpgधनघटा थाना क्षेत्र के सांखी में ऐसी घटना घटी है कि एक ही साथ दो घरों का चिराग बुझ गया। गर्मी की छुट्टियां मनाने मामा के घर खुशियां मनाने कौड़ीराम से चलकर आकाश अपने दोस्तों के साथ साथ ही आया हुआ था। लेकिन उसे,उसके परिवार को क्या मालूम कि गर्मी की छुट्टियां दोनों परिवारों को ऐसी पीड़ा देंगी कि वह पूरे जीवन सालती रहेगी।
आकाश अपने दोस्तों के साथ मामा के घर गर्मी की छुट्टियां मनाने आया तो परिवार में बड़ा चहल-पहल हो गया। गर्मी काफी थी,बगल में बह रही कुआनो नदी में नहाने की इच्छा जाहिर की तो अयोध्या राय के दोनों बेटे चंदन राय (21 वर्ष) बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र,छोटू राय (16 वर्ष) इंटर प्रथम वर्ष का छात्र और आकाश समेत आधे दर्जन युवक नदी में स्नान करने के लिए निकल पड़े। स्नान करने से शरीर की गर्मी तो कुछ कम हुई लेकिन ऐसा वीभत्स हादसा हुआ जिसने अपने माता-पिता की इकलौती संतान आकाश राय (22 वर्ष) के साथ ही उसके मामा के दोनों बेटों चंदन राय और छोटू राय को निगल लिया। इस बड़ी घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। इस घटना ने दोनों परिवारों के वारिसों को निगल लिया। इस घटना से जहां दोनों परिवार सदमे में हैं। वहीं पर पूरा गांव यही बार-बार कह रहा है कि इनकी मौत ही खींचकर इनको नदी की ओर ले गई। आमतौर पर यह लोग नदी की तरफ कभी नहीं जाते थे। अब तो कुछ भी हो लेकिन अयोध्या राय और उनकी बहन के घरों का चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझ गया। दोनों परिवारों की खुशियां गम में बदल गईं।