डीएम दिव्या मित्तल ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की दी जानकारी

महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारियां
IMG-20220602-WA0446.jpg

संत कबीर नगर। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 5 जून को संभावित आगमन को देखते हुए जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ सूफी संत कबीर दास जी के निर्माण का तरीका जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया गया,
बताते चलें कि पूरे विश्व को अमन और शांति का पैगाम देने वाले महान सूफी संत कबीर दास के परिनिर्वाण स्थली पर महामहिम राष्ट्रपति का आगमन 5 जून को संभावित है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है , जिसका जायजा राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व जनपद के विधानसभा मेहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी तथा खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुर तिवारी तथा विधायक धनघटा के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया इतना ही नहीं जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा अपने जनप्रतिनिधियों के साथ कबीर मठ तथा समाधि स्थल कीसुरक्षा व्यवस्था के बारे में स्थलीय निरीक्षण के दौरान दी गए इस अवसर पर नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा संगीता वर्मा तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।