गतिविधि शिक्षण के माध्यम से भाषा एवं गणित में निपुण हो रहे बच्चे

in #kaushambi2 years ago

कौशांबी
IMG-20221010-WA0327.jpg

पारंपरिक शिक्षण विधि बच्चों के लिए उबाऊ होती है। जिसमें सिर्फ बच्चों को कक्षा में बैठकर लिखना एवं पढ़ना रहता है। बच्चों की रुचि खेल के प्रति ज्यादा होती है। इसलिए खेल गतिविधि बच्चों की शिक्षा के लिए अधिक प्रभावी होती है।
सिराथू के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में कार्यरत शिक्षिका शालिनी सिंह बच्चों को प्रभावी शिक्षा देने के लिए गतिविधि के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित की शिक्षा दे रही है जिसे बच्चे मन लगाकर करते हुए भाषा एवं गणित में निपुण हो रहे है। सोमवार को शिक्षिका ने टाइल्स आधारित गतिविधि करवाई, जिसमें बच्चे अपनी समझ से आकृति बनाकर बनाने के बाद आकृति से सबंधित कहानी लिखते हुए उसके बारे में बाते बताई । जिससे प्रतीत होता है की बच्चे भाषा समझ में दक्षता हासिल कर रहे है। शिक्षिका ने बताया इसका उद्देश्य है बच्चों का भाषा एवं गणित से जुड़ाव हो तथा वह आकृति ज्ञान को सहजता से समझ सके ।IMG-20221010-WA0330.jpg