पेरई में घर घर जाकर संचारी रोगों से बचाव को दी जानकारी

in #kaushambi2 years ago

IMG-20221006-WA0046.jpg

कौशांबी

कहा जाता है को सावधानी ही बचाव है। यदि हमें स्वस्थ्य रहना है तो यह अपनाना होगा। इसी के तहत 1 से 31अक्टूबर तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग एवं दस्तक कार्यक्रम के अन्तर्गत डोर टू डोर अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक हरिओम सिंह , आगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती कादम्बरी, रेनू गुप्ता एवं सहायिका तथा आशा श्रीमती साधना मिश्रा के साथ सकारात्मक सहयोग प्रदान करनें की कोशिश की गई । घर घर जाकर संचारी रोगों तथा उससे बचाव के लिए जरूरी बातें बताई गई। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी एवं शिक्षिका प्रतिमा कुमारी तथा अन्नू केसरवानी मौजूद रहीं।IMG-20221006-WA0045.jpgIMG-20221006-WA0044.jpgIMG-20221006-WA0047.jpg