चंद्रशेखर सिंह कालेज आफ फार्मेसी कोइलहा में छात्रों को सांसदने बांटे टेबलेट

in #kaushambi2 years ago

डी जी शक्ति योजना से वितरण हुआ टेबलेट

कौशांबीIMG-20221009-WA0031.jpg

कोरोना काल में हम सभी ने बहुत सी समस्याओं का सामना किया , लेकिन सबसे ज्यादा जो चीज प्रभावित हुई वह हमारी शिक्षा । इसके निदान के लिए सरकार ने आनलाइन शिक्षा का रास्ता निकाला । डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने तथा बच्चों को शिक्षण कार्य सुलभ होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और नेतृत्व से प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं की तकनीकी सशक्तिकरण के लिए डी जी शक्ति योजना के अंतर्गत सत्र 2021/22 चंद्रशेखर सिंह कालेज आफ फार्मेसी कोईलहा कौशांबी में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में आए कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने 52 छात्रों को टेबलेट वितरण किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया । उसके बाद कालेज अध्यक्ष डा. ओ पी सिंह ने अंगवस्त्र तथा बुके देकर स्वागत किया तथा सचिव डा. एस पी ने बाबा भीमराव आंबेडकर स्मृति चिन्ह तथा मोमेंटो दिया । तत्पश्चात सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से मिले फार्मेसी में पढ़ रहे 52 छात्र छात्राओं को टेबलेट प्रदान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने छात्र छात्राओं से कहा की आप सब ही इस देश आधार हो इसलिए अपने इस बेशकीमती समय को पढ़ाई में लगाओ तथा नशामुक्त, अपराध मुक्त रहकर शिक्षायुक्त बने । उन्होंने बच्चों को कौशांबी के गौरवशाली इतिहास से भी परिचित कराया तथा कौशांबी में ऐसे संस्थान होने की कंठमुक्त से प्रशंसा किया। इस अवसर पर प्रो. एस के गुप्ता, डा.रितेश तिवारी, डा. विनोद कुमार, शाहनवाज शमीम, विवेक द्विवेदी, नितेंद्र सिंह, पवन कुमार, माधवी वर्मा, रूही केसरवानी, शालिनी केसरवानी, मालती आर्या आदि उपस्थित रहे ।IMG-20221009-WA0038.jpgIMG-20221009-WA0037.jpgIMG-20221009-WA0032.jpg