सारण समाहरणालय परिसर में खुला नीरा स्टॉल, बोले DM राजेश मीणा- यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

in #bihar2 years ago

सारण: बिहार के सारण जिले में नीरा स्टॉल की शुरुआत की गई है. जिलाधिकारी राजेश मीणा (Neera Stall In Collectriate At Saran) ने समाहरणालय परिसर में जिला अवर निबंधन कार्यालय के पास स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. इस स्टॉल को जीविका दीदीयों के माध्यम से संचालित किया जाएगा. उद्घाटन के बाद डीएम ने खुद भी नीरा का सेवन किया गया. उन्होंने नीरा से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें खनिज लवण, कैल्शियम, फास्फोरस, लौह, विटामिन ए, बी एवं सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यह पाचन शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसके सेवन से पेट संबंधित बीमारी दूर होती है.IMG_20220522_134253.jpg