'अब इंटरव्यू देते-देते थक गया हूं.. बस करो भाई', जानिए सोनू ने क्यों कहा ऐसा

in #bihar2 years ago

नालंदा: बिहार के नालंदा का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक बच्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर शिक्षा की मांग कर रहा था. वीडियो में सोनू कुमार नाम का बच्चा जिस अंदाज में सीएम से अपनी बात कह रहा था उसे सुनकर हर कोई हैरान था. वीडियो देखते ही देखते देश भर में छा गया. टीवी चैनल और यूट्यूबर उसका इंटरव्यू लेने के लिए उसके घर पहुंचने लगे. आलम ये हो गया कि सोनू और उसके परिवार वाले अब इससे परेशान हो गये हैं और खुद को अकेला छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं. सोनू इस नए वीडियो में कहता है, 'अब इंटरव्यू देते-देते थक गया हूं, बस करो भाई'.अचानक बेहोश हुआ सानू: सोनू कुमार वीडियो में बिस्तर पर लेटा हुआ है. वहीं परिजन उसके पास हैं. बताया जा रहा है कि सोनू कुछ यूट्यूबर को इंटरव्यू देते-देते अचानक से बेहोश हो गया. कुछ देर बाद उसे होश आया. इंटरव्यू लेने आने वाले यूट्यूबरों से सानू के घर वाले परेशान हो गये हैं और उसे अकेले छेड़ने की गुहार लगा रहे हैं.वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Nalanda Sonu Viral Video) हुआ था. जिसमें सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते देखा गया. जितने भी लोगों ने ये वीडियो देखी उन्होंने यही कहा कि सोनू एक होनहार बच्चा है. एक्ट्रेस गौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की थी. वीडियो देखने के बाद सोनू की मदद के लिए बहुत सारे लोग भी सामने आए. पप्पू यादव ने तो 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद भी की. वहीं, तेज प्रताप यादव इस बच्चे से इतना प्रभावित हो गए कि इसके लिए लालू पाठशाला खोलने की बात कर दी. सोनू से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी मुलाकात कर उसकी हिम्मत की हौसेला अफजाई की थी. वहीं, गुरू रहमान ने भी सोनू की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने का वादा किया था.IMG_20220529_111419.jpg