नीतीश के नालंदा में 6 साल पहले अस्पताल बना, अब खंडहरनुमा इमारत में चरते हैं मवेशी !

in #bihar2 years ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था इन दिनों वेंटिलेटर पर चल रहा है. ये हम नहीं बल्कि यह दृश्य देख कर कह सकते हैं. नीचे वीडियो में आप भी देख सकते हैं. दरअसल दीपनगर इलाके के डुमरावां गांव में स्थित अस्पताल का यह हाल है. इस संबंध में गांव के लोग बताते हैं कि अस्पताल तो आज से 6 वर्ष पहले बना दिया गया. मगर अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ और भवन पूरी तरह जर्जर हो गया. जब-जब चुनाव आता है तो इस विधानसभा के विधायक और सरकार में मंत्री श्रावण कुमार (Minister Shravan Kumar) आते हैं और वादा करके चले जाते हैं. जब जीत हो जाती है तो एक बार भी नजर देने नहीं आते हैं.अस्पताल का हाल बेहाल: ग्रामीणों की माने तो यहां सिर्फ बुखार, सिर दर्द का ही दवा उपलब्ध है. अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती है मगर आते नहीं है, एएनएम नर्स ही इलाज और दवा देती हैं. एएनएम नर्स का कहना है कि इस अस्पताल में इलाज किया जाता है. बुखार और दर्द का दवा भी उपलब्ध है. परेशानी है की बाथरूम बना हुआ नहीं है. मरीज के लिए एक भी बेड नहीं है, जहां बेड लगाना था, वहां गांव के ही लोग जानवर बांध देते हैं और जानवर का चारा रखते हैं. जिससे परेशानी होती है. गांव के महिलाओं का कहना है कि यहां का दवा से बीमारी ठीक नहीं होता है तो प्राइवेट हॉस्पिटल जाते हैं.अस्पताल में जानवर बांधा जाता है: स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में करोड़ों रुपये खर्च करके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया ताकि इस गांव और आसपास के लोग यहां बेहतर इलाज करा सकें मगर बेहतर इलाज के बजाय अस्पताल कैंपस, परिसर में गांव के ही लोग जानवर बांध देते हैं, हद तो तब हो गई जब मरीज के इलाज के लिए रूम में बेड लगाने की जगह जानवर का चारा रखा जाता है.IMG_20220529_181213.jpg