सारण में 20 लाख की शराब जब्त, 2 ट्रकों में लायी जा रही थी शराब

in #bihar2 years ago

सारणः बिहार के सारण जिले में शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार एनएच 19 पर बुधवार को 2 ट्रकों में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़े में पुलिस को सफला मिली. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपया बताया जा रहा है. मामले में दोनों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है.गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाईः बताया जा रहा है कि आरा से छपरा जिले होतो हुए शराब की बड़ी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी. शराब तस्करी में कौन-कौन लोग पकड़े गये हैं. इसके पीछे नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस बारे में पुलिस की ओर से सूचना नहीं दी गयी है. वहीं पकड़े गये शराब के बारे में मुफस्सिल थानाधक्ष्य की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारी ही इस बारे में दे सकते हैं.पुलिस ने लाखों का शराब किया नष्टः मुफस्सिल थाना परिसर में पुलिस ने बुधवार को पकड़ी गयी शराब और पूर्व में जब्त किये गयी लाखों मूल्य की शराब की खेप को नष्ट कर दिया. जब्त सभी शराब की बोतलों को बोतलों को जेसीबी की मदद से गढ्ढे में नष्ट कर दिया गया. मौके पर उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.IMG_20220526_085227.jpg