श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तो की भीड़।

in #churu2 years ago

Rajasthan, श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, वही भक्तों ने बाबा को दूध,दही शहद,जल विल्व पत्र आदि चढ़ा कर पूजा अर्चना कि ओर सुख समृद्धि की कामना की, वहीं कई भक्तो ने बाबा का रूद्राभिषेक भी किया और सभी को प्रसाद भी वितरण किया साथ ही पूरे दिन मंदिरों में बाबा आशुतोष का गुणगान ओम नमःशिवाय का पाठ और हर हर महादेव की जयकारों से शिव मय हुआ शहर मन्दिर के पुजारी पंडित दिलीप शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव सबने धूम धाम से मनाया आज श्रावण का चौथा सोमवार है जिसे विशेष पर्व के रूप में मनाया जा रहा हैं दिनभर पूजा पाठ का दौर चलता है भोले नाथ का नित्य रात्रिकालीन अलौकिक श्रृंगार कर ॐ नमः शिवाय का संगीतमय किर्तन के पश्चात भक्तों द्वारा महा आरती की जाती है।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐

आपकी ख़बरों को like कर दिया गया है

आपकी ख़बरों को like कर दिया गया है