जन-जन में हो देशभक्ति के भाव, हर्षोल्लास से हो स्वाधीनता समारोह :सिद्धार्थ।

in #churu2 years ago

IMG-20220808-WA0029.jpgचूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि आज जबकि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, स्वाधीनता दिवस से जुड़े आयोजन इस तरह से हों कि प्रत्येक जन-जन में देशभक्ति का भाव प्रबल हो और समूचा वातावरण देशभक्ति के भावों से सराबोर दिखाई दे।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 12 अगस्त को जिलेभर में होने वाले देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम, 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान तथा स्वधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर होेने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वाधीनता दिवस समारोह में उत्साह और ऊर्जा के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंं। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारियों सहित अपनी उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। इस दौरान शहीद वीरांगनाओं, शहीदों के माता-पिता का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले 8.50 पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिला कलक्टर ने इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर एक्सईएन पूर्णिमा यादव कार्यक्रम स्थल पर समुचित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ हरी राम चौहान, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, उम्मेद गोठवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीएफ राकेश दुलार, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सरस्वती मुंडे, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, एसीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, जीपीएफ के संयुक्त निदेशक महीपाल मोटसरा, दीपक कपिला, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, रोजगार अधिकारी वर्षा जानू सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Sort:  

Like and follow

सर मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप ही मेरी खबरों पर लाइक कर दो

आपकी 10 खबरें लाइक कर दी गई है