जेवलिन डे पर हुई प्रतियोगिता में शामिल हुए 500 खिलाड़ी।

in #churu2 years ago

लचूरू, ‘जेवलिन डे‘ के उपलक्ष्य में जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सादुलपुर में गोदारा डिफेंस एकेडमी में आयोजित जूनियर (बालक-बालिका) प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने अपार उत्साह से भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को टोक्यो में पहली बार भारत के नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था, उनका इवेंट जेवलिन थ्रो है। IMG-20220808-WA0030.jpgसंघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा ने बताया कि इस दिन प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में अपने नायकों के प्रति श्रद्धा बढ़ती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू के समाज सेवी जाकिर खान जबकि अध्यक्षता सूरतपुरा के ख्याली राम गोदारा ने की। प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग की ऊंची कूद में रितू बेनीवाल प्रथम, 20 वर्ष में 100 मी. में कुलदीप प्रथम, 100 मी. बालिका में उषा कुमारी प्रथम, 1500 मी. योगेश प्रथम, लंबी कूद में विकास प्रथम, गोला फेंक में अंकित प्रथम, हैमर थ्रो में मंजीत प्रथम, गोला फेंक में मंजू कुमारी प्रथम, 18 वर्ष में 100 मी. में प्रीति प्रथम, 100 मी. में अंकित कुमार प्रथम, गोला फेंक में दिनेश प्रथम, डिस्कस थ्रो में अनिल कुमार प्रथम, डिस्कस में आरती सोनी प्रथम, 800 मी. में प्रमोद प्रथम, 400 मी. में हर्ष प्रथम, 400 मी. में वीणा प्रथम स्थान पर रहे। 16 वर्ष आयु वर्ग में 100 मी. में पूजा गोस्वामी व आशीष प्रथम, जेवलिन में आशीष प्रथम, लंबी कूद में पूनम प्रथम, 300 मी. में मनजीत व पूजा प्रथम, गोला फेंक में सोनू प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर सुनील गोदारा, वरिष्ठ प्रशिक्षक जसवंत पूनियां, विजय धेतरवाल, मोहित पूनियां, संजय पूनियां, अनिल भाकर, संदीप कुमार स्वामी, दीनदयाल शर्मा कालरी, पवन जांगिड़, सुरेश स्वामी, सुधीर सहारण शंकर (शा.शि.)., के. डी. शर्मा, देवाशीष शर्मा आदि प्रशिक्षकों ने आयोजकीय दायित्व का निर्वहन किया।

Sort:  

Good job

सर मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप ही मेरी खबरों पर लाइक कर दो

आपकी सभी ख़बरों को like कर दिया गया है।

Good