सम्पूर्णता अभियान सभा आयोजित, अभियान के 6 इंडीकेटर्स की दी जानकारी

in #wortheum2 months ago

चूरू, 19 जुलाई। नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम अन्तर्गत सम्पूर्णता अभियान को लेकर शुक्रवार को राजगढ़ पंचायत समिति सभागार में अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सा विभाग की ओर से सम्पूर्णता अभियान सभा का आयोजन किया गया। अतिरिक विकास अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि सभी विभाग मिलकर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम को सफल बनाते हुए ब्लॉक को राज्य औसत से ऊपर लाएं।
डब्ल्यूएचओ से डॉ अंकिता ने कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों की पहचान कर टीकाकरण करें।
बीपीएम हैल्थ डॉ धर्मपाल मूंड ने कहा कि सभी एएनएम, सीएचो फील्ड में काम करने के साथ ऑनलाईन डाटा फीडिंग भी सुनिश्चित करें।
डॉ अंकुर और डॉ योगेश ने एएनएम से टीकाकरण और डाटा एंट्री से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान बताते हुए सजगता से कार्य करने की बात कही।
नीति आयोग के एबीएफ वसीम अहमद ने सम्पूर्णता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए सितंबर माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। विजयदान ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम में शामिल 6 इंडिकेटर के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क रक्तचाप व मधुमेह जांच शिविर लगाया गया।
इस मौके पर राजगढ़ ब्लॉक के पीएचसी, सीएचसी, सब सेंटर से नर्सिंग स्टाफ, सीएचओ व मेडिकल ऑफिसर मौजूद रहे।