आपसी रजामंदी के बाद प्रेमी युगल को पुलिस कर्मियों ने किया रवाना

IMG-20220815-WA0000.jpg

आपसी रजामंदी के बाद प्रेमी युगल को पुलिस कर्मियों ने किया रवाना

कई वर्षों से प्रेम संबंधों में बंधे प्रेमी युगल ने साथ जीने और मरने की कसमें खाकर दांपत्य जीवन में बंधना चाहा तो दोनों के परिजन राजी नहीं हुए। परिवार के दबाब में लड़के ने शादी से इंकार कर दिया जिससे लड़की के परिजनों ने पुलिस की शरण ली। थाने में हुई रजामंदी के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों प्रेमी युगल को आशीर्वाद देकर थाने से विदा कर दिया। थानाक्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी आसिफ पुत्र अहमद नूर का गांव की ही रजिया पुत्री पप्पन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने जब लड़की की शादी की बात चलाई तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और परिजनों से आसिफ के साथ शादी करने की बात कही। जिस पर लड़की के परिजनों ने शादी के लिए लड़के के परिजनों से बातचीत की, लेकिन वे राजी नही हुए। परिजनों के दबाब में लड़का आसिफ भी शादी के लिए इंकार करने लगा। इसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने पहुंचकर एसओ को पूरा ममला बताया।
थाने में मौजूद थानाध्यक्ष ने बात सुनकर दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत की, लेकिन उनके परिजन फिर भी नहीं माने। काफी समझाने के बाद दोनों के परिजनों ने आपसी रजामंदी से शादी की सहमति व्यक्त की। इसके बाद प्रेमी युगल ने परिजनों व पुलिस की मौजूदगी थाने में लिखित में घर जाकर रीति रिवाज से शादी कर परिणय सूत्र में बंधने का आश्वासन देकर घर चले गए। वहीं थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा शादी कर लेने का लिखित आश्वासन देने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया।