साइबर क्राइम का शिकार हुआ ग्रामीण, बैंक खाते से 57 हजार उडाए

Screenshot_2022-05-22-14-14-30-27_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
साइबर क्राइम का शिकार हुआ ग्रामीण, बैंक खाते से 57 हजार उडाए

आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं ।हालांकि प्रशासन तथा पुलिस साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है ।लेकिन फिर भी साइबर ठग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।ताजा मामला शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गोदाम निवासी ओमप्रकाश पुत्र तोताराम से जुड़ा हुआ है ।तोताराम ने आज शमशाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कहा है कि उनका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में है जिसका नंबर 99 35 51 8581 है ।उन्होंने बताया कि बीते दिन 20 मई को उनके नंबर पर एक कॉल आई जिसने स्वयं को कोरोना वैक्सीन का अधिकारी डॉक्टर दीपक बताया ।और बातों में फंसा कर ओटीपी पूछ लिया ।जिसके बाद उनके खाते से 57 हजार विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए ।पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आज लिखित शिकायत पत्र शमशाबाद पुलिस को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है ।पीड़ित ने यह भी जानकारी दी है कि जिन खातों में ट्रांसफर किया है ।उनकी कुछ जानकारी उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा आई है ।शमशाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।