कट्टर समर्थकों में भारी गुस्सा, नूपुर और नवीन पर ऐक्शन की बड़ी सजा BJP भुगतेगी?

in #bjp2 years ago

download (1).jpeg

भाजपा समर्थक आमतौर पर अपनी विचारधारा को लेकर स्पष्ट और कट्टर नजरिया रखते हैं। वे हर कदम पर पार्टी के साथ खड़े दिखते हैं। एक बुलावे पर बड़े-बड़े मैदान भर जाते हैं। मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल में पार्टी और समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के बीच गठजोड़ और मजबूत हुआ है। लेकिन भाजपा ने जब से अपने दो प्रवक्ताओं पर ऐक्शन लिया है, पार्टी के वही कट्टर समर्थक भड़के हुए हैं। पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक एक संदेश यह गया है कि नूपुर शर्मा को अरब देशों के दबाव में सजा दी गई है। इससे एक आशंका यह भी पैदा हो रही है क्या यह नाराजगी भाजपा को कार्यकर्ताओं के सपोर्ट के लिहाज से भारी पड़ सकती है। हालांकि भाजपा नेता ऐसा नहीं मानते हैं। पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर अभी जो गर्माहट दिख रही है, वह क्षणिक है और सत्ताधारी पार्टी ने सुशासन के जिस एजेंडे को स्थापित किया है और जिससे उसे अपना जनाधार बढ़ाने में मदद मिली, वह उसके बारे में निरंतर नकारात्मक माहौल खड़ा करने की अनुमति नहीं दे सकती।