जानलेवा गड्ढे में गिर कर गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, तहस-नहस हुआ चाट भंडार

in #haryana2 years ago

अग्रोहा: राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 की अधूरी सर्विस लेन व राजमार्ग पर स्कूल के सामने बने जानलेवा गड्ढे में अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क किनारे बने चाट भंडार को तहस-नहस करते हुए नाली में जाकर रुकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की शैड के सभी पाइप व इंटे उखड़ कर दूर-दूर जा गिरी व गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत यह रही कि उसमें सवार दोनों युवक सकुशल है जिन्हें मामूली चोटें आई। पंजाब के मोगा निवासी गुरदीप ने बताया कि वह सुबह खाटू श्याम जाने के लिए गाड़ी लेकर रोहित के साथ जा रहा था सुबह करीब 3 बजे जब उनकी गाड़ी अग्रोहा गांव पहुंची तो एक टायर गड्ढे में गिरा ओर अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। फिर पता ही नहीं चला क्या हुआ जब रुकी तो देखा सड़क किनारे बने शैड की पाइप टूट गई व गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनका आरोप यह भी है कि हाईवे के नाम पर टोल वसूली की जाती हैं परंतु सुविधाएं न होने के कारण उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई व टूटे हुए शैड का खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। गौरतलब है कि अधूरी सर्विस लेन के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है व कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है की पता नहीं यह सर्विस लेन कब बनेगी व जानलेवा गड्ढा कब ठीक होगा। शुक्रवार को जरूर इसमें कुछ पत्थर वगैरह डाल कर जरुर खानापूर्ति की थी। परंतु कुछ घंटो में ही वो पत्थर निकलकर दोबारा गुड्डे बन गया। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग की कि इस गड्ढे के कारण किसी की जान न चली जाए इसलिए इस गड्ढे को समय रहते तुरंत भरकर ठीक किया जाना चाहिए।
IMG-20220716-WA0025.jpg