जिला कलक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षकस्टेडियम एव खेल मैदान का जायजा लेते हुए

in #desuri2 years ago

IMG-20220828-WA0004.jpg* जिला कलक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद , उपखण्ड अधिकारी जैतारण, श्रीमान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवँ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 29 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री के दौरे के माध्य नजर तैयारियों का ।निमाज में स्टेडियम एव खेल मैदान का जायजा लेते हुए।दिनांक 29 अगस्त 2022 को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ ग्राम पंचायत स्तर पर होने जा रहा है।माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पाली जिले से आदिनाथ स्टेडियम निमाज में शिरकत होने की संभावित को इतिहास बनाने के लिये।स्टेडियम एवँ हवाई पेड का सम्पूर्ण जायजा लिया गया।पाली जिले RGOK के लिए 89646 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया।जिसमें 6 गेम्स के लिए 7117 टीमों का गठन किया गया।कब्बड्डी 2638,शूटिंग वॉलीवाल 405 ,टेनिस क्रिकेट 1690,खो-खो 1188 वॉलीबॉल 896 एवँ हॉकी 300 टीमों का गठन किया गया।पाली जिले की 341 ग्राम पंचायत में 29 अगस्त 2022 को एक साथ शुभारंभ किया जाएगा।खेलो के शुभारंभ के अवसर पर भव्य संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर युवा,ग्रामीणों में जोरदार उत्साह का माहौल है