खरगोन जिले में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में अपात्रों को लाभ

in #bhind2 years ago

खरगोन जिले में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में अपात्रों को लाभIMG_20220618_192320.jpg दिलाने और अवैध वसूली की मामले में प्रशासन ने बडी कार्यवाही करते हुए 6 लोगो पर धौकाधडी और धमकाने के मामले में धारा 420, 384 और 34 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीएम हेल्प लाईन और प्रशासन को मिली शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल को जाॅच सौंपी थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोतवाली थाने में धौकाधडी और धमकाने को लेकर रोहित मनाग्रे,भानूश्री दिक्षित, विजय कोचले, दिनेश, नरेन्द्र बडोले और श्याम उपाध्याय प्रकरण दर्ज किया गया है। खरगोन जिले में पहली बार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान में अवैध लाभ को लेकर विभिन्न संस्थाओं से जुडे लोग सहित दो शासकीय कर्मी कुल 6 लोगो पर एफआईआर से हडकंप मच गया है। एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हितग्राहियो से अवैध लाभ लेने के मामले में प्रशासनिक जाॅच के बाद डिप्टी कलेक्टर की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अन्य हितग्राहियो से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस जाॅच में और नामो के भी खुलासे हो सकते है। कलेक्टर के निर्देश पर जाॅच के बाद शा. हाईस्कूल कदवाली के शिक्षक रोहित मनाग्रे और माण्डवखेड़ा के सचिव मालसिंह बर्डे को प्रशासन ने पूर्व में ही निलंबित कर दिया था। आरोपी अवैध रूप से राशि लेकर अपात्र लोगों को पात्र बनाकर योजना का लाभ दिलाकर अवैध वसूली करते थे। दो सदस्यी समिति ने गहन जांच में पाया था जिले में संपन्न इन विवाह समारोह में शासकीय और अशासकीय लोगों ने कुछ अपात्र लोगों से भी राशि लेकर उन्हें योजना का लाभ दिलाया। अवैध वसूली 5 हजार 5100 सौ 11 हजार रूपये की राशि ली थी। गौरतलब है की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 5 मई से 21 मई के बीच खरगोन जिले के बड़वाह, कसरावद, भगवानपुरा, महेश्वर, गोगावा और खरगोन में 531 जोड़ों की शादी कराई गई थी और 892 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है।

बाईट 01 - धर्मवीर सिह यादव एसपी खरगोन

Sort:  

Gool looking

Like

Nice

Good news

Good khabar

Thanks ☺️👍

Like your news

Laalltop

Like your

Thanks 😊👍

Thanks

Thanks 😊👍

Thanks 👍

Good news 😃☺️