हमीरपुर उत्तर प्रदेश कृषक उत्पादक संगठनों के क्रियाकलापों व कार्यों की बैठक हुई सम्पन्न।

in #hamirpur2 years ago

हमीरपुर-बैठक में जिलाधिकारी ने कृषक उत्पादक संगठनों/ एफपीओ की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों की प्रत्येक माह के आखिरी शनिवार को नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जाए तथा उसका निराकरण किया जाए। कृषक उत्पादक संगठनों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा उन्हें हर संभव मदद दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के साथ एफपीओ की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाए जिसमें कृषकों से संबंधित सभी विभागों की योजनाओं तथा उनके लाभ लिए जाने के बारे में जानकारी दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में संबंधित विभागों द्वारा प्रतिभाग कर योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ साथ पंपलेट/ पोस्टर आदि भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एफपीओ अच्छा कार्य करें तथा नियमित रूप से विभागों के संपर्क में रहें, किसी प्रकार की समस्या पर तत्काल बताएं उसका शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा किसानों द्वारा मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसलों का चयन किया जाए। बताया कि बुंदेलखंड में सिंचाई हेतु ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति तथा खेती में सिट्रस फलों की बागवानी एवं औषधीय खेती का अच्छा स्कोप है इस पर एफपीओ द्वारा अवश्य ध्यान दिया जाए।
बैठक में विभिन्न योजनाए यथा मनरेगा के अंतर्गत बागवानी ,वृक्षारोपण ,पशुओं के लिए कैटल शेड निर्माण,वर्मी कंपोस्ट पिट , मुर्गी एवं बकरी पालन शेड बनाना तथा मत्स्य संपदा योजना, औद्योगिक मिशन कार्यक्रम, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजना, पशुधन बीमा योजना ,कुकुट पालन योजना, मध्यम एवं गहरी बोरिंग योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना कृषक प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विकास मिश्रा ,उप निदेशक कृषि हरिशंकर ,जिला कृषि अधिकारी सरस तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी ब्रजेन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई हरिओम मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उपायुक्त उद्योग तथा जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों के लोग मौजूद रहे।