हमीरपुर उत्तर प्रदेश असलहा फैक्ट्री का खुलासा।

in #hamirpur2 years ago

IMG_20220528_155842.jpg
हमीरपुर-मौदहाकोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा में शुक्रवार देररात एक घर में चल रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भण्डाफोड़ किया हैऔर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही असलहा बनाने में प्रयुक्त भी बरामद किए हैं तो वहीं आरोपी की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए शिकायती पत्र में पुलिस द्वारा झूठी कहानी गढकर उसके पति को फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है अन्यथा चारों बच्चों के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है।
बीते शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा में एक घर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है साथ ही मौके से अरतरा निवासी शिव हरी शंकर पुत्र रामा शंकर सोनी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक अदद तमंचा 312 बोर,एक अदद तमंचा 315 बोर बना हुआ, दो रिवाल्वर बना हुआ, एक अर्ध निर्मित, 4 नाल 12 बोर, 4 नाल 315 बोर बरामद कर कोतवाली मौदहा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं पीडित की पत्नी उमासोनी ने पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति शिवहरी शंकर उर्फ राजा सोनी घर में चांदी का सामान बनाने का काम करता है जिसके चलते घर में छेनी, हथौडा,सुम्मी और सम्सी सहित अन्य उपकरण मौजूद रहते हैं।महिला ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात थाने से कुछ सिपाही आकर उसके घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे जिसके चलते सभी औजार पुलिस वालों ने एक झोले में लिए और उसके पति को भी पकड़ लिया।बाद में पता चला कि पुलिस ने अवैध असलहा बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है।पीडिता ने बताया कि उसके छोटे छोटे बच्चे हैं और न्याय की मांग की है साथ ही कहा कि न्याय नहीं मिलने पर वह बच्चों सहित अनशन करने या आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगी।इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।