जेब पर बढ़ा एक और बोझ, 66 फीसदी तक महंगी हुईं आयुर्वेदिक दवाइयां

in #medicine2 years ago

हरिद्वार में आयुर्वेदिक औषधियां 66 फीसदी तक महंगी हो गई हैं। आंवला दो सौ रुपये, अश्वगंधा आठ सौ रुपये, शतावर आठ सौ रुपये और कुटकी 18 सौ रुपये प्रति किलो के दाम से बाजारों में मिल रही है। महंगाई का असर अब औषधियों पर भी पड़ता नजर आ रहा है।

आयुर्वेदिक औषधियों के दामों में 23 फीसदी से 66 फीसदी तक इजाफा हुआ है। औषधि कमल गट्टा 66 फीसदी महंगा हुआ है। आंवला 33, अश्वगंधा 23, शतावर 60, मुरब्बा सेब 33, मुरब्बा आंवला 50, शिकाकाई 50, कुटकी 50 और पनीर डोडी 46 फीसदी महंगी दरों से बाजारों में बिक रही है। आयुर्वेदिक औषधियों के दाम पिछले चार माह में बढ़े हैं।IMG_20220816_112243.jpg