कोटेदार ने ऐसा क्या किया बच्चों के साथ कि मच गया हड़कम्प

उमरिया - जिले के ग्राम सलैया5 का कोटेदार भूपेंद्र सिंह ग्राम ताली के बच्चों का अंगूठा लगवाकर सलैया में पढने वाले बच्चों का भी मूंग निकाला साथ ही ताली वाले लड़को का भी मूंग निकाल लिया है मांगने पर बोलता है नही देंगे जंहा शिकायत करना हो तो कर दो।ग्रामीणों ने जिले के कलेक्टर के पास किया तो कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिखा गुप्ता को जांच करने के लिए भेज दिए। जांच में शिखा गुप्ता ने पाया कि कोटेदार द्वारा गलत किया गया है और बच्चों के हक़ पर डाका डाला गया है। शिखा गुप्ता ने बताया कि जांच के शिकायत सही पाई गई है और हम जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंप देंगे। गौरतलब है कि पूर्व में भी कोटेदार भूपेन्द्र सिंह गरीबों के हक़ पर डाका डाल कर अनाज बेच चुका है और जनता की शिकायतों पर दोष सिद्ध पाया गया था लेकिन जिला आपूर्ति अधिकारी की कृपादृष्टि से बच गया। इस बार भी कहीं ऐसा न हो कि जिला आपूर्ति अधिकारी की कृपादृष्टि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी कोटेदार को बचा दे, जबकि ऐसे व्यक्ति को तो तत्काल सेवा से पृथक कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करवा देना चाहिए।