रोजगार सहायक की दबंगई ग्रामीण आये कलेक्टर के पास

Screenshot_2022-06-13-21-02-33-70_e5d3893ac03954c6bb675ef2555b879b.jpg
उमरिया जिले के ग्राम पंचायत पठारी खुर्द से आये ग्रामीण जिले के कलेक्टर से शिकायत किये कि हमारे यहां का रोजगार सहायक सरकारी नलकूप को अपनी बाउंड्री के भीतर कर लिया है और किसी को पानी नही पीने देता है। ग्राम पठारी खुर्द निवासी गोप चंद महरा ने बताया कि हमारे यहां का रोजगार सहायक दौलत प्रसाद प्रजापति सरकारी नलकूप को अपनी बाउंड्री के भीतर कर लिया है किसी को पानी नही पीने देता है, इतना ही नही अपनी पत्नी को परिवार का मुखिया बनाकर बीपीएल का कार्ड बनवा लिया है और खाद्यान्न उसके नाम से ले रहा है। प्रधानमंत्री आवास में जो पात्र थे उनको अपात्र कर दिया है और जो अपात्र थे उनको पैसे लेकर पात्र कर दिया है हम लोग कलेक्टर साहब के पास आये हैं उसकी जांच करवा कर उसको दंडित किया जाय।

Sort:  

साथ चलो, मिलकर चलो, मंज़िल तक पहुंच जाएंगे।

Good

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍