ऑनलाइन ऑर्डर किया Laptop, पैकेट से निकला साबुन, अब कंपनी रिफंड को तैयार

in #yavatmal2 years ago

फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ शुरू हो गई है ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइटों की सेल. लेकिन, सेल में सस्ते सामान खरीदने की हड़बड़ी में कई ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया फ्लिपकार्ट ग्राहक (Flipkart Customer) के साथ, जिसने ऑनलाइन मंगाया तो लैपटॉप (Laptop) था, लेकिन उसके ऑर्डर पर कंपनी ने भेज दिया घड़ी साबुन (Ghadi Detergent) का पैक.

पहले कंपनी ने गलती मानने से किया इनकार

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईएम अहमदाबाद ( IIM-Ahmedabad) अंडरग्रेजुएट यशस्वी शर्मा (Yashaswi Sharma) ने लैपटॉप का ऑर्डर बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) के दौरान दिया. इसमें कहा गया कि ग्राहक ने अपने पिता के लिए इस लैपटॉप (Laptop) का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब डिलीवरी की गई तो लैपटॉप की जगह फ्लिपकार्ट से घड़ी डिटर्जेंट के पैक प्राप्त हुए. जब यशस्वी ने इस बात की flipkart_sale-sixteen_nine.jpg