उच्च स्तरीय पुल निर्माण की कार्यवाही को लेकर गागरोन वासियों ने खुशी जताई

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आहू नदी पर बनी गागरोन पुलिया का उच्च स्तरीय निर्माण शीघ्र करवाने के लिए पी.डब्ल्यू.डी. ए.सी. को ज्ञापन देकर वर्ता की थी। गागरोन पुलिया नीची होने से वर्षा कालीन समय में आवागमन बन्द हो जाता है जिससे गागरोन दरगाह, पर्यटन स्थल जलदुर्ग रमणीय स्थल को देखने व आस-पास के गांवों व स्थानीय लोगों को और उर्स के दौरान जायरीनों श्रद्धालुओं के लिए आवागमन बन्द हो जाता है। ए.सी. ने बताया था कि हमने टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण कर निविदा निकाल दी है जो 6 जून को खुलेगी और 22 करोड़ रूपये की लागत से पुल का निर्माण होगा। सितम्बर माह पश्चात् पुल निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। कार्यकर्ता शुक्रवार को गागरोन पहुंचे जहां गागरोन वासियों ने पुलिया निर्माण को लेकर खुशी जताई और गागरोन दरगाह पर मोहम्मद शफीक खान ने दस्तार बन्दी की और मुख्यमंत्री गहलोत साहब का आभार जताया। इस मौके पर सद्दाम खां, राजेन्द्र मेहरा, विक्रम सहित गागरोन वासी मौजूद रहे।1650418880923190-0.png